WhatsApp upcoming feature in hindi 2020

WhatsApp upcoming feature in hindi 2020 


नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे WhatsApp के नये आने वाले फीचर के बारे में 
तो आइए दोस्तों जानते हैं इस नए फीचर के बारे में 
whatsapp feature in hindi

whatsapp feature 2020

दोस्तों स्पोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप ने नए फीचर आने का ऐलान किया है रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप search by date का ऑप्शन लेकर आने वाली है 

इससे पहले कि मैं आगे चलू आपको इस फीचर के बारे में पूरी जानकारी देना चाहता हूं 
जैसा कि नाम से ही आपको पता चलता है कि search by date का मतलब यह है कि आप चैट को डेट के अनुसार सर्च कर पाएंगे 
आपने किस डेट को कौनसी चैट की थी यह आप आसानी से सर्च कर पाएंगे केवल इस फीचर के द्वारा 

whatsapp new feature 2020

हालांकि व्हाट्सएप का यह फीचर अभी टेस्टिंग जोन में है पूरी टेस्टिंग के बाद या व्हाट्सएप में नया फिचर आ जाएगा 
व्हाट्सएप की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें फीचर के आने से यूजर्स को बहुत हेल्प मिलेगी 
और वह आसानी से अपने किए गए चैट्स को सर्च कर पाएंगे 

whatsapp upcoming feature new 2020


यह फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे
 व्हाट्सएप की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर अभी टेस्टिंग जून में है और इसके आने के बाद व्हाट्सएप अपना अपडेट स्टार्ट करेगा 

वैसे तो व्हाट्सएप हर महीने कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है लेकिन यह व्हाट्सएप का नया अपडेट कुछ खास है 
व्हाट्सएप यह अपडेट स्पेशली अपने यूजर्स के लिए ही करेगा


WhatsApp search by date feature क्या है ? 

व्हाट्सएप search by date  फीचर एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए चैट्स को सर्च कर पाएंगे 
ऐसा करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप के सर्च स्लाइडर पर क्लिक करना होगा 

इसमें आपको search by date का ऑप्शन दिखेगा 
अब आप अपनी डेट डालकर अपने चैट सर्च कर पाएंगे 
हालांकि यह जानकारी व्हाट्सएप में अपनी रिपोर्ट में दी है 

जो व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर की लिस्ट में है 
व्हाट्सएप के इस फीचर के अपडेट से यूजर्स को हंड्रेड परसेंट हेल्प मिलेगी 

तो यह थी व्हाट्सएप के बारे में कुछ विशेष जानकारी 
धन्यवाद !