Gamezop se paise kaise kamaye in hindi 2020 - Gamezop से पैसे कैसे कमाएं 2020 इन हिंदी


Gamezop se paise kaise kamaye in hindi 2020 - Gamezop से पैसे कैसे कमाएं हिंदी 

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं हमारी इस पोस्ट में आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं की How to earn money from Gamezop in hindi 2020 और साथ ही यह भी जानेंगे की Games खेलकर पैसे कैसे कमाएं 2020
आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता हैं और इंटरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके ढूँढ़ता रहता हैं
आपने इंटरनेट पर यह जरूर पढ़ा होगा की घर बैठे गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाएं जाते हैं
अब तो  तरह तरह के ऐप्स जैसे MPL और Dream 11 आदि भी घर से ही गेम्स खेलकर पैसे कमाने के लिए  फेमस हो रही हैं इन ऐप्स की मदद से  लोग गेम्स खेलकर घर से ही हजारों रुपए कमा रहे हैं
आज मैं आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप घर बैठे गेम्स खेलकर पैसे कमा पाएंगे दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं की Gamezop ऐप से पैसे कैसे कमाएं
आइये सबसे पहले यह जाने की Gamezop क्या हैं

Gamezop kya hai - Gamezop क्या हैं ?

Gamezop एक गेमिंग अप्लिकेशन हैं जिससे आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं साथ इस ऐप की एक वेबसाइट भी हैं www.gamezop.com इस वेबसाइट के जरिए भी यूजर लॉग इन कर सकता है
बेसिकलि आपको इसमें कुछ सेलेक्टेड गेम्स खेलने होते हैं और अच्छी रैंक करके आप पैसे जीत जाते हैं और उसे अपने paytm अकाउंट में सेंड कर सकते हैं

Gamezop kaise download kare - Gamezop कैसे डाउनलोड करें

आप Gamezop की ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
आपको Gamezop की ऐप को डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना हैं 1.सबसे पहले अपनी मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना हैं
2.वहां सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और उसमें Gamezop लिखना हैं
3.सिंप्ली आपको Gamezop का आप नजर आ जाएगा इस को इनस्टॉल कर लेना हैं
इन स्टेप्स की हेल्प से आप Gamezop की ऐप को आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं

Gamezop se paise kamane ke tarike - Gamezop से पैसे कमाने के तरीके 

Gamezop की ऐप से आप बहुत से तरीको से पैसे अर्न कर पाओगे gamezop से पैसे कमाने के मल्टीपल ऑप्शन्स हैं
Games खेलकर
Refer and earn से
Spin the wheel से
इन सब तरीको की मदद से आप पैसे कमा  सकते हैं वैसे इस ऐप से कमाई का में सॉर्स गेम खेलना ही हैं

Gamezop se game khelkar paise kaise kamaye - Gamezop से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं


आपको Gamezop से गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट या ऐप पर sign up करना होगा
उसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कीजिए
1.सबसे पहले Gamezop की ऐप को खोल लीजिए
2.आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा खाली डब्बे में भर दीजिए
3.अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे OTP वाले बॉक्स में भर दीजिए
4.अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं
इन स्टेप्स की हेल्प से आपका sign up पूरा हो जाएगा
अब आपको बहुत से गेम्स मिल जाएंगे उनमें से कोई एक गेम सेलेक्ट करें और उसे खेले और अगर आपकी रैंक अच्छी हुई तो आपको 15 से  40 रू per गेम मिल जाएगा जिसे आप अपने paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आज की   पोस्ट पसंद आयी हो जिसमें How to earn money from Gamezop in hindi 2020 और गेम खेलकर पैसे कमाने के आसान तरीको  को बारे में बताया गया हैं
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने friends को social media पर जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस जानकारी का लाभ उठाएं