What is CPU in hindi - CPU kya hai

What is CPU in hindi - CPU क्या है हिंदी में पूरी जानकारी 

आजकल कंप्यूटर हमारे लिए एक आवश्यक होते चले जा रहे है कंप्यूटर्स का उपयोग हमारे आसपास बहुत सी जगहों पर होने लगा है
 चाहे आपको बैंक से पैसे निकलने हो , अपनी जरूरी सूचनाएं इंटरनेट के माध्यम से किसी को भेजनी हो आदि अनेक  कार्यो में इसका उपयोग देखा जाता है 

आज हम कंप्यूटर के एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग CPU (सी.पी.यू. ) के बारे में बात करने वाले है 

आपने CPU (सी.पी.यू. ) का नाम जरूर सुना होगा पर क्या आपको पता है की सी.पी.यू. क्या है ?  और सी.पी.यू. काम कैसे करता है ?

अगर आप ये  जानना चाहते है तो इस पोस्ट में हम यही बताने वाले है की what is cpu - सी.पी.यू. क्या है और Parts of cpu - सी.पी.यू. के कितने भाग के होते है 
तो चलिए जानते है 

What is cpu in hindi - सी.पी.यू. क्या है ?


CPU का फूल फॉर्म या पूरा नाम central processing unit ( सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) है जिसे प्रायः माइक्रो प्रोसेसर या केवल प्रोसेसर भी कहते है ।
Cpu kya hai aur kaise kaam karta hai

सी.पी.यू. का कार्य कंप्यूटर से जुड़े अलग-अलग डिवाइसों को नियंत्रित करना है   
सी.पी.यू. को कंप्यूटर का Brain भी कहा जाता है क्योकि सी.पी.यू. कंप्यूटर के सभी कार्यों को संभालता है 

यह कंप्यूटर से प्राप्त सूचनाओं को विश्लेषित करता है और इनपुट को आउटपुट में बदलता है . यह इनपुट और आउटपुट को मिलकर एक पूरा सिस्टम तैयार करता है .

Parts of cpu - सी.पी.यू. के भाग  


अब हम जानेंगे सी.पी.यू. के भागों के बारे में~
सी.पी.यू. के मुख्यतः तीन भाग के होते है - अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) , कंट्रोल यूनिट (Control Unit) और मेमोरी यूनिट (Memory Unit) 

1.अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) 


अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट को ALU भी कहते है 
ALU का उपयोग अंकगणितीय (Arithmetical) गणनाओं और तार्किक (Logical) गणनाओं के लिए किया जाता है 
अंकगणितीय गणनाओं के अन्तर्गत जोड़, घटाव, गुणा और भाग की क्रियाएं आती है 
तार्किक गणनाओं के अन्तर्गत हां , ना , <, > ,= आदि आते है 

2.कंट्रोल यूनिट (Control Unit)


कंट्रोल यूनिट को शॉर्ट में CU भी कहते है 
कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर के सभी कार्यों को संभालता या कंट्रोल करता है

 यह कंप्यूटर के समस्त भागों जैसे डिवाइसेज, इनपुट, आउटपुट और माइक्रोप्रोसेसर आदि सभी एक्टिविटी को नियंत्रित करता है और उनके बीच संतुलन बनाने का कराया करता है 

3.मेमोरी यूनिट (Memory Unit)


मेमोरी यूनिट का कार्य डेटा-संग्रह तथा निर्देशों को संग्रहीत करना है अर्थात यह इनपुट से प्राप्त डेटा को इक्कठा करता है 

इसके दो भाग होते है - प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी 
प्राइमरी मेमोरी का उपयोग तब होता है जब हम कंप्यूटर पर कोई कार्य कर रहे होते है अर्थात वर्तमान समय के डेटा तथा निर्देश का संग्रह प्राइमरी मेमोरी में होता है 

जबकि कार्य के पश्चात के डेटा और निर्देश सेकेंडरी मेमोरी में संग्रहीत किए जाते है 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आज की   पोस्ट पसंद आयी हो जिसमें What is CPU in hindi - सी.पी.यू. क्या है और Kinds of CPU - सी.पी.यू. के भाग के बारे में बताया गया हैं 

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने friends को social media पर जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस जानकारी का लाभ उठाएं