Google duo kya hai in hindi 2020-गूगल डुओ क्या है हिंदी में

Google duo kya hai in hindi-गूगल डुओ क्या है? 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरी इस नई पोस्ट में
आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Google duo kya hai हिंदी में पूरी जानकारी 

Google duo
Google duo kya hai

बेसिकली Google duo एक chating और वीडियो कॉलिंग app है जिसे Google के द्वारा develope किया गया है-इस ऐप के जरिए आप किसी भी अपने रिश्तेदार या सगे संबंधियों से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत कर सकते हैं-
Google duo से हम किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग के जरिए हाई डेफिनेशन( HD ) लाइव वीडियो देखकर बात कर सकते हैं
            लेख सूची

  • Google duo क्या है? 
  • Google duo इनस्टॉल करें  
  • Google duo की फीचर्स
    • 1.Knock Knock फीचर 
    • 2.HD वीडियो कॉलिंग experience 
    • 3.Voice messages के साथ video messages भी 
    • 4.Android और iOS दोनों में करता है सपोर्ट 
    • 5.Group call 12 लोगों के साथ 
    • 6.Automatically बदल जाता है Wi-Fi से cellular data में
  • Google duo काम कैसे करता है? 
  • Google duo के फायदे 



Google duo क्या है?

Google duo एक ऐसा वीडियो कॉलिंग एंड्राइड ऐप है जो Google के द्वारा डेवेलप किया गया है-
 यह एक चैटिंग और वीडियो कॉलिंग app है
इस ऐप से Android और iOS यूजर्स HD में वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते है-
इस Google duo app के जरिए एन्डराइड यूजर्स अपने contact list में मौजूद किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग पर बात का लुत्फ उठा सकते हैं
साथ ही एन्डराइड यूजर्स ग्रूप कॉलिंग भी कर सकते हैं
ग्रूप कॉलिंग में एक बार में 12 लोग एक साथ बात कर सकते हैं 
यह low bandwidth networks के लिए ओप्टिमाइज किया गया हैं-
 
Google duo से कोई भी कहीं से भी किसी दूसरे से वीडियो कॉलिंग से बहुत ही आसानी से बात कर सकता है

Google duo इनस्टॉल करें

Google duo को इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे 
1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा 
2.उसके बाद आपको सर्च में क्लिक करके उसमें Google duo टाइप करना होगा 
3.आपके सामने इंस्टॉल का इंटरफेस खुलेगा 
 

4.आपको गूगल डुओ पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करना पड़ेगा 
5.इस तरह से आपका गूगल डुओ एप इंस्टॉल हो जाएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपका ऐप इंस्टॉल हो जाएगा
आपको आगे क्या करना है इसके लिए नीचे दी गयी पूरी जानकारी पढ़ें.

Google duo की फीचर्स

Google duo मैं कई कमाल के फीचर्स मौजूद है. इसमें HD वीडियो कॉलिंग, इंड-टु-इंड इंक्रिप्शन, कॉल ब्लॉक फीचर और ग्रुप कॉलिंग जैसे कई फीचर्स मौजूद है 
इन फीचर्स के बारे में एक के बाद एक मैं पूरी जानकारी देने वाला हूं
तो आइए आगे बढ़ते हैं 

1.Knock Knock फीचर

Knock knock फीचर गूगल डूओ  का एक बेहतरीन और फेमस फीचर है
 यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप बिना कॉल एक्सेप्ट किए कॉल करने वाले की वीडियो देख सकते हैं
जी हां नॉक नॉक फीचर के जरिए  आप बिना कॉल उठाएं ही कॉल करने वाले को देख सकेंगे .

2.HD वीडियो कॉलिंग experience

अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर है और वीडियो कॉलिंग पर बात पसंद करते हैं तो आपको ग्राफिक से जुड़ी समस्याएं कभी न कभी जरूर आएंगे

लेकिन अगर आप गूगल डुओ का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ग्राफिक से जुड़ी समस्याएं कभी नहीं आएगी 
क्योंकि  गूगल देता है 720p एचडी कॉलिंग एक्सपीरियंस 

3.Voice messages के साथ video messages भी 

यह है गूगल डूओ का एक और कमाल का फीचर 'वीडियो मैसेजेस' 
अगर कोई आपकी कॉल एक्सेप्ट नहीं करता है तो वीडियो मैसेजेस उसके लिए छोड़ सकते हैं 
दोस्तों व्हाट्सएप की पुरानी वॉइस मेल फीचर का तोड़ गूगल डुओ ने निकाला है 
वीडियो मैसेजेस बहुत बढ़िया फीचर है इसके जरिए छोटी वीडियो क्लिप्स 
अपने रिश्तेदारों या सभी संबंधियों को भेजे जा सकेंगे .
वीडियो मैसेजेस के साथ में आप वॉइस मैसेजेस भी भेज सकते हैं 

 4.Android और iOS दोनों में करता है सपोर्ट 

google duo एंड्राइड  और iOS दोनों प्लेटफार्म पर सपोर्ट करता है 

गूगल डुओ ने एंड्रॉयड और आईओएस में भेदभाव नहीं रखा है 
आप एंड्रॉयड से एंड्रॉयड और एंड्रॉयड से आईओएस दोनों के जरिए बात कर सकते हैं 

5.Group call 12 लोगों के साथ

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि आप ग्रुप कॉलिंग में 12 लोगों से  एक साथ बातचीत कर सकते हैं 

गूगल डुओ एक नया फीचर लॉन्च करने जा है जिसमें एक साथ  32 लोग ग्रुप कॉलिंग में बात कर सकेंगे 

6.Automatically बदल जाता है Wi-Fi से cellular data में

गूगल डुओ ऑटोमेटिकली वाईफाई से सेल्यूलर डाटा में बदल जाता है इसके लिए आपको कॉल कट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

बहुत बार ऐसा होता है कि अगर हम अपने मोबाइल का डाटा बंद कर दे तो कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है 
लेकिन गूगल डुओ का यह फीचर कमाल का है 
इसमें नेटवर्क डाटा ऑटोमेटेकली वाईफाई डाटा में चेंज हो सकता है 

Read Also

Google duo काम कैसे करता है?

गूगल डुओ  को डाउनलोड करने के बाद सबसे बड़ा क्वेश्चन यह होता है कि यह काम कैसे करेगा  
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है 

1.Google duo app को खोल लीजिए

2.खुलने के बाद थोड़ी देर वैट कीजिए
3.Permissions को allow कर दीजिए
4.अब आपके सामने होम पेज इंटरफेस खुलेगा

5.अब आपको अपने दाहिने हाथ के नीचे किनारे पर  आई एग्री क्लिक करना है 

6.उसके बाद आपको अपना नंबर वेरीफाई कराने के लिए नंबर डालना पड़ेगा 

7.अपने मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आए हुए वेरिफिकेशन कोड को नीचे दिए गए बॉक्स में भरना पड़ेगा 

8.बस हो गया आपका गूगल डुओ स्टार्ट 

Google duo के फायदे

गूगल डुओ को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं 
इसके इतने सारे कमाल की फीचर्स और एक बढ़िया यूजर फ्रेंडली ऐप है 

यह यूजर फ्रेंडली होने के साथ-साथ  सेफ भी है 
आपको ग्राफिक्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा 
आपको बार-बार रिकनेक्टिंग वाली समस्या नहीं होगी 
डाटा बंद हो जाने पर भी कॉल डिस्कनेक्ट नहीं होंगी 

इतने सारे फायदों के साथ साथ ऐप ग्रुप कॉलिंग जैसे फेमस फीचर भी कंटेन करता है 

यह गूगल डुओ से होने वाले इतने सारे फायदे और फीचर्स थे.


अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके जरूर बताएं