android tricks 2020 in hindi

android tricks 2020, simple android tricks in hindi- सिंपल एंड्राइड ट्रिक्स हिंदी में


नमस्ते दोस्तों आज की पोस्ट में हम कुछ सिंपल android tricks के बारे में जानेंगे 
android tricks in hindi
तो चलिए आइए जानते हैं कुछ ट्रिक्स के बारे में 

1.dark mode का इस्तेमाल 

दोस्तों अगर आपके मोबाइल में dark mode फीचर है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपकी बैटरी की काफी ज्यादा बचत होगी 
साथ ही स्क्रीन से आने वाली लाइट का असर आपकी आंखों पर कम होगा 
दोस्तों इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा 
 वहां आपको invert colours  सर्च करना होगा सर्च करने के बाद इसे इनेबल करने पर आपका स्क्रीन dark mode में हो जाएगा
call silent trick

2.आ रही calls को तुरंत साइलेंट करें 

इनकमिंग कॉल को साइलेंट करने के लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा 

किसी भी इनकमिंग कॉल को साइलेंट करने के लिए आपको अपने वॉल्यूम बटन के नीचे वाले बटन को क्लिक करना होगा 

इसके बाद आप देखेंगे आ रही कॉल का ringtone साइलेंट हो जाएगा 


3.Google assistant कि कुछ सिंपल ट्रिक्स 


गूगल असिस्टेंट में वैसे तो कई सारी ट्रिक्स available है 
लेकिन कुछ आसान टिप्स की मदद से आप इजीली बहुत सारे काम कर सकते हैं 
जैसे अगर मुझे किसी को कॉल करना है तो मैं असिस्टेंट में जाकर बोलूंगा कि "ओपन फोन कॉलर"
इसके बाद ही अपने आप फोन कॉलर खोल देगा और मैं आसानी से कॉल लगा पाऊंगा  
अगर आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करना चाहते हैं जैसे कि मुझे सर्च करना है गाना मैं असिस्टेंट में जाकर जाने का नाम बोलूंगा और गाना अपने आप चलने लगेगा 

है ना कमाल की ट्रिक्स आगे देखिए 
notification snooze in hindi

4.Notification नहीं हटती तो कैसे हटाए 

नोटिफिकेशन न हटना सबके मोबाइल में बड़ी समस्या है 
अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या बनी हुई है तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कीजिए 

नोटिफिकेशन हटाने के लिए सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन बार को लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होगा इसके बाद इसमें snooze का एक ऑप्शन दिखता है 
आप उसमें जाकर snooze के ऑप्शन से notifications को 15 min से लेकर 1hour तक snooze(बंद) कर सकते हैं

तो ये थी कुछ कमाल android tricks जिसकी मदद से आपके बहुत से काम आसान हो जाएंगे