Chingari ऐप क्या है - इस ऐप को कैसे यूज करें - tricks in hindi
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका एक बार फिर से इस नयी ब्लॉग पोस्ट में आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की chingari app kya hai in hindi और chingari app kaise use kare के बारे में तो चलिए जानते हैं
दोस्तों आजकल बहुत से लोग यही सवाल पूछ रहे हैं की chingari app kya haiऔर chingari app kaise use kare एवं chingari app kaha ka hai इन सभी सवालों के जवाब मैं आपको इसी पोस्ट में देने वाला हूं .
तो चलिए शुरू करें
Chingari app kya hai - चिंगारी ऐप क्या हैं
भारत में tik tok बैन कर दिए जाने के बाद केवल एक ही ऐप ऐसा हैं जो tik tok को सीधी टक्कर दे रहा हैं इस ऐप का नाम हैं Chingari ऐप
लोग इसे tik tok के देशी वर्जन के रूप में डाउनलोड कर रहे हैं इंडिया में tik tok लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में डाउनलोड था और इस ऐप के जरिए चीन हर महीने लगभग अरबों रुपए कमाता था लेकिन tik tok बैन होने के बाद अब इंडियन यूजर्स को Chingari ऐप बहुत रास आ रहा हैं
तो बेसिकली Chingari एक शॉर्ट वीडियो मेकर ऐप हैं जिसके जरिए छोटे वीडियो बनाकर अपलोड किए जाते हैं और दुनिया को हमारे टैलेंट का पता चलता हैं
इस ऐप की मदद से हम शॉर्ट वीडियो create करते हैं और ऐप पर डाल देते हैं और बढ़िया वीडियो के लिए हमें likes मिलते हैं जिसके बदले में हमें points मिलते हैं जिसे हम rupee में बदल सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
Chingari भी टिक टॉक की तरह ही एक सोशियल ऐप हैं और इसमें भी टिक टॉक की तरह ही छोटे वीडियोज बनाए जाते हैं
Chingari app kaise download kare - चिंगारी ऐप कैसे डाउनलोड करें
Chingari app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना हैं उसके बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें Chingari लिखना हैं
उसके बाद आपके सामने chingari app आ जाएगा उस ऐप पर क्लिक करके आपको install दबाना हैं
कुछ ही देर में आपका ऐप डाउनलोड हो जाएगा .
Chingari app kaise use kare - चिंगारी ऐप कैसे यूज करें
Chingari ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको सिंपलि इसे खोल लेना हैं अब इसे यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे
- 1.ऐप खुलने के बाद आपको privacy policy दिखाई देगी आपको नीचे I agree का ऑप्शन पर क्लिक कर नेक्स्ट कर देना हैं
- 2.अब आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनना हैं
- 3.अब आपका ऐप ओपेन हो जाएगा और उसमें कई सारी वीडियो नजर आएंगी
- 4.अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना हैं
- 5.सबसे ऊपर लॉगिन का ऑप्शन दबाना हैं
- 6.अब आपको अपने google account से sign in कर लेना हैं
- 7.आगे आपको अपना gender सेलेक्ट कर लेना हैं और अपना नाम सब्मिट करना हैं
बस हो गया अब आप वीडियोज को न केवल देख पाएंगे बल्कि वीडियोज बना भी पाएंगे
आप कोई भी वीडियो पर क्लिक करिए वीडियो चलना शुरू हो जाएगा
आप वीडियोज लाईक , कॉमेंट और शेयर कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप वीडियोज की duet बना सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं
Chingari app me video kaise banaye - चिंगारी ऐप में वीडियो कैसे बनाए
Chingari ऐप में वीडियो बनाने के लिए आपको होम पर आ जाना हैं
नीचे video के जैसा आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो बना सकते हैं
वीडियोज बनाने के बाद और उसे अच्छे से एडिट करने के बाद
आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको लास्ट स्टेप में आपको अपनी वीडियो पोस्ट कर देनी हैं
Chingari app ke features - चिंगारी ऐप के फीचर्स
अब हम बात करने जा रहे हैं Chingari ऐप के फीचर्स के बारे में दोस्तों इस ऐप के फीचर्स को नीचे describe किया गया हैं
- 1.इस ऐप में आपको लगभग 10+ भाषाएँ मिल जाएंगी जैसे - हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजराती, मराठी आदि भाषाएं उपलब्ध हैं
- 2.आपको इस ऐप में Video, News और Game zone ये तीन केटेगरीस भी मिलती हैं
- 3.इस ऐप से आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि आपको वीडियोज बनाने के लिए रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं
- 4.आपको अपनी वीडियोज को एडिट करने के लिए add music, वीडियोज की स्पीड, अलग अलग एफेक्ट्स , ट्रिम वीडियो आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं
- 5.आप दूसरों की वीडियोज को लाइक शेयर कॉमेंट कर सकते हैं
- 6.आप पसंदीदा वीडियोज को व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं , duet बना सकते हैं और मनपसंद वीडियो डाउनलोड भी कर पाएंगे .
Chingari app kaha ka hai - चिंगारी ऐप कहां का है
दोस्तों अब बहुत से लोग ये सोचेंगे की chingari app किस देश ने बनाया हैं तो इसका सीधा जवाब यह हैं की Chingari ऐप भारत में ही बनाया गया हैं इसलिए यह एक प्योर इंडियन ऐप हैं
इसे बंगलौर के कुछ छात्रों नए बनाया हैं जिनके नाम हैं विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम .
ऑनलाइन सूत्रों के मुताबिक इन्ही दो छात्रों ने इस ऐप को बनाया हैं हालाकि उन्होने यह भी कहा की यह ऐप 2018 से ही प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन टिक टाक बंद होने के बाद इस ऐप पर बहुत अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा हैं
यह पढ़ें -
Conclusion - निष्कर्ष
तो दोस्तों मैने आपको इस पोस्ट में बताया की Chingari app kya hai और Chingari app kaise use kare और साथ ही यह भी बताया की chingari app kaha ka hai ये सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मैने दे दी दोस्तों हम ऐसे ही पोस्ट लेकर आते रहते हैं हमारी वेबसाइट पर आपको tricks in hindi से रिलेटेड पोस्ट मिल जाएंगे .
