5 best video editing apps for android 2020 in hindi
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारी नयी पोस्ट में आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं 5 best video editing app for android 2020 free के बारे में
दोस्तों अगर आप भी परेशान हैं अपनी वीडियो को लेकर तो आज की ये पोस्ट best video editing app 2020 आपके लिए ही हैं आज की पोस्ट best video editing app for youtube 2020 के बारे में हैं
VideoShow - Video Editor and Movie Maker
VideoShow आपको बहुत ही बढ़िया video editing features देता हैं इस app की मदद से आप मेमेस बना सकते हैं , फोटोज से साइडशो की वीडियो बना सकते हैं . इस वीडियो एडिटर ऐप की हेल्प से आप विडेओज को और अधिक सुन्दर बना सकते हैं इसके अलावा आप इसमें Gif texts आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैंl
इस video editor से आप कैसी भी वीडियो को edit कर सकते हैं क्योकि यह एक यूज़र्स फ्रेंडली app हैं और इसे कोई भी आसानी से यूज कर सकता हैं l
यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं l
Lovi Video Maker
एक बहुत अच्छा वीडियो एडिटर ऐप हैं Lovi video maker (made in india) जिसकी हेल्प से भी आप वीडियो को बना पाएंगे इस ऐप की खास बात यह हैं की ऐप इसकी हेल्प से केवल इमेज से वीडियो बना सकते हैं l
यह made in india ऐप आप को कमाल के फीचर्स के साथ मिलती हैं जिससे आप फोटो को भी वीडियो में इस्तेमाल करके एक बढ़िया वीडियो बना सकते हैं
आप फोटो में text add कर सकेंगे और subtitles वाली वीडियो बना पाएंगे
Vlog Star
वीडियो एडिटिंग ऐप्स में एक और बढ़िया ऐप हैं Vlog star इस वीडियो एडिटिंग ऐप से आप अपनी Youtube वीडियो को बहुत ही आसानी से edit कर सकते हैं
यह ऐप इजी टु यूज हैं इसलिए इसके 1+ million downlods हैं सभी वीडियो एडिटर ऐप्स की तरह यह भी एक शानदार ऐप हैं
यह ऐप खास कर उन लोगों के लिए हैं जो Youtube पर वीडियो बनाते हैं और उसे अच्छे से एडिट करके upload करने की सोच रखते हैं
यह ऐप google play store पर फ्री में मौजूद हैं
Youcam-video
यह एक शानदार वीडियो एडिटिंग ऐप हैं इसका नाम हैं Youcam इस ऐप की मदद से आप सभी इजीलि वीडियो बना सकेंगे और उसे अच्छे से एडिट भी कर पाएंगे
दोस्तों इस ऐप से वीडियो, फोटोस, म्यूज़िक आदि बहुत ही आसानी से एडिट किया जा सकता हैं आप अपनी वीडियो में मनचाहे गाने लगा सकेंगे , subtitles ऐड कर पाएंगे , gifs और अपनी वीडियो की क्वालिटी भी सुधर जाएगी
youcam भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं
Quik- video editor
यह भी एक कमाल का वीडियो एडिटिंग ऐप हैं जो आपके वीडियो एडिटिंग में काफी काम आने वाला हैं जी हां दोस्तों इस ऐप का नाम हैं Quik-video editor यह एडिटर ऐप आपको वीडियो एडिट करने के साथ ही कई सारे फीचर्स देता हैं फोटो साइड शो से वीडियो बनाना , वीडियोज पर अलग-अलग effects डालना, स्टिकर , गीफ्स आदि
इस की हेल्प से आप जो चाहे वो गाने वीडियो में लगा सकते हैं और subtitle ऐड करके अपनी वीडियो को और भी ज्यादा interesting बना सकते हैं
यह ऐप Quik नाम से प्ले स्टोर पर उपस्तिथ हैं l
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट best video editing app for android free आपका धन्यवाद आपने हमारी साइट पर विज़िट किया हम ऐसे ही tricks tips in hindi वाले पोस्ट लाते रहेंगे l
