Facebook messagenger app lock feature in hindi 2020 - फेसबूक ऐप लाक फीचर हिन्दी 2020
नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका एक बार फिर से हमारी नयी पोस्ट में आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे facebook app lock feature in hindi 2020 के बारे में
पोस्ट सूची
- facebook app lock feature kya hai
- facebook app lock feature ke faayde
- facebook app lock feature kin platform par maujood hai
- facebook app lock feature android me kab aayega
- iOS aur iPad me kaise enable kare
अगर आप भी facebook app lock feature in hindi 2020 के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरी पोस्ट पढ़ें
Facebook एक बहुत ही शानदार सोशियल मीडीया प्लेटफार्म हैं जिसके जरिए हम अपने मित्रों और परिवर के लोगों से जुड़ सकते हैं
साथ ही दूर दराज के अपने सगे सम्बन्धियों से भी जुड़े रहते हैं
इस सोशियल मीडीया प्लेटफार्म पर हम अपनी फोटोस , वीडियोज अपलोड कर सकते हैं और अपनी खास मेमोरीज भी शेयर कर सकते हैं
Facebook एक ऐसा ऐप हैं जिसकी मदद से दुनिया में करोड़ों अरबों यूजर्स एक दूसरे से जुड़े हैं
Facebook messagenger ऐप के दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं यह अपने यूजर्स को कुछ ना कुछ नया अपडेट देता ही रहता हैं इस बार भी इसने एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग अपडेट दिया हैं
इस बार फेसबुक ने रिसेन्टलि facebook app lock feature 2020 फीचर लांच किया हैं यह बहुत ही कमाल का फीचर हैं
आईये जानते हैं इस फीचर के बारे में
Facebook app lock feature kya hai - फेसबूक ऐप लाक फीचर क्या हैं
facebook ने हाल ही में अपने सोशियल यूजर्स के लिए app lock फीचर लौंच किया हैं जिसके जरिए यूजर्स ऐप लाक की तरह ही Facebook messagenger को लाक कर सकेंगे
इस ऐप की हेल्प से लाक करने के साथ ही यूजर अपने मेसेजस भी सैफ रख पाएंगे
यह फीचर आपके हर प्राइवेट मैसेज को सुरक्षित रखेगा इसका मतलब यह हुआ की अब बिना आपकी परमिशन के कोई भी आपके मेसेजस नहीं पड़ पाएगा
facebook app lock feature ke faayde - फेसबूक ऐप लाक फीचर के फायदे
इस ऐप लाक फीचर के बहुत से फायदे हैं जैसे -
पहले तो आपके प्राइवेट मेसेजस सेफ रहेंगे
अगर कोई आपसे आपका फोन मांगेगा तो आप बेझिझक दे सकेंगे
अगर आपका फोन बिना आपकी मर्जी के कोई ले लेगा तो भी चैट्स सुरक्षित रहेंगे
आप इसपे ना केवल पासवर्ड बल्कि फिंगर प्रिंट लॉक भी लगा सकते हैं
चैट्स के साथ साथ आप अपने फोटोज वीडियोज आदि भी सुरक्षित रखेंगे
facebook app lock feature kin platform par maujood hai - फेसबूक ऐप लाक फीचर किन प्लेटफार्म पर मौजूद हैं
इस समय फेसबूक ऐप लाक फीचर केवल iOS और iPad पर मौजूद हैं और इसे केवल ये यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे
आपको बता दे की अभी इसका iOS और iPad इन दोनों ही प्लेटफार्म पर ट्रायल चल रहा हैं
इसलिए इसे iOS यूजर ही उपयोग में ला सकेंगे
facebook app lock feature android me kab aayega - फेसबूक ऐप लाक फीचर ऐन्ड्राइड में कब मिलेगा
जैसा की हमने बताया की शरूआती दौर में अभी इसका iOS और iPad यूजर्स पर ट्रायल हो रहा हैं
अब उनके फीडबैक के आधार पर फेसबूक डिसाइड करेगा की इसे ऐन्ड्राइड पर कब ले आना हैं
वैसे इस फीचर को आने में 1 से 2 महीनों का समय लगेगा इसके आने की संभावना अधिक हैं
iOS aur iPad me app lock feature kaise enable kare - iOS और iPad में ऐप लॉक फीचर कैसे एनेबल करें
आपको बता दे की यह फीचर अभी प्राइवसी सेट्टिंग वाले सेक्शन में मौजूद हैं
अगर आप भी एक iOS या iPad यूजर हैं तो आप भी फेसबूक के ऐप लाक फीचर एनेबल कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं
- सबसे पहले आपको फेसबूक ऐप के सेट्टिंग में जाना हैं
- अब प्राइवसी सेट्टिंग का ऑप्शन खोलना हैं
- अब आपको फिंगर प्रिंट या फेस लॉक में से कोई एक चुनना हैं
- आपको अपना फिंगर लगा देना हैं और फिंगर प्रिंट लॉक को एनेबल कर लेना हैं
इन 4 इजी स्टेप्स की हेल्प से आप अपने iOS या iPad में यह फेसबूक ऐप लाक फीचर एनेबल कर पाएंगे
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया facebook app lock feature in hindi 2020 के बारे में
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी
अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने फ्रेन्ड्स को जरूर शेयर करें