व्हाट्सएप में आया dark mode feature
नमस्कार, आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं व्हाट्सप्प के नये dark mode फीचर के बारे में
क्या है dark mode फीचर?
![]() |
| whatsapp dark theme |
व्हाट्सप्प में dark mode एक ऐसा फीचर है जिससे आप अपने व्हाट्सप्प को डार्क यानि ब्लैक बैकग्राउंड के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।
व्हाट्सप्प के इस dark mode फीचर की खासियत यह है की इसे इनेबल करने पर आपके व्हाट्सप्प का बैकग्राउंड ब्लैक और चैट्स वाइट टेक्स्ट में नज़र आएंगे।
dark mode फीचर के फायदे
वैसे तो इस फीचर के कई फायदे हैं जैसे इस फीचर से सबसे बड़ा फायदा आपकी आँखों को होगा।
जी हाँ आपकी आँखों को क्योंकि रात या अँधेरे में व्हाट्सप्प चलाते समय व्हाट्सप्प की ब्राइटनेस से आपकी आँखों को बहुत नुकसान होता है यहाँ तक की कुछ लोगों की आँखों से पानी तक गिरने लगता है तो इस फीचर से आपकी आँखों को बहुत लाभ मिलेगा।
इसके अलावा इस फीचर से आपके फोन की बैटरी भी बचेगी और आप ज्यादा देर तक जरुरी चैट्स कर सकेंगे।
इस फीचर को कैसे करें इनेबल
इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सप्प खोलना होगा
इसके बाद आपको setting में जाना पड़ेगा
अब आपको chat का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद आपको theme का एक और ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा
अब आपको dark वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
अब आप dark mode का इस्तेमाल कर सकेंगे।
