Jio दे रही है एक साल का फ्री Disney +Hotstar VIP का सब्स्क्रिपशन
Reliance Jio के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Jio अपने ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री में Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
इसके लिए Reliance Jio अपने कस्टमर्स के लिए Disney+ से साझेदारी कर रहा है।
![]() |
| Jio free subscription |
मुख्य बाते
- Disney+ Hotstar VIP में Disney शोज, मूवीज और किड्स कंटेंट आदि शामिल हैं।
- VIP सब्सक्रीप्शन के लिए देने पड़ते थे rs 399
Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
मित्रों अगर आप एक Jio यूजर हैं तो आपके लिए यह एक बड़ा खुशी का मौका है क्योंकि Reliance कंपनी आपको दे रही है एक साल के लिए Disney और Hotstar फ्री में जिसमे आपको मिलेंगे टीवी,मूवीज, किड्स कांटेक्ट और स्पोर्ट्स आदि कई चैनेल वह भी फ्री में।
Jio कंपनी का टीजर आया सामने
हाल ही टेलिकॉम कंपनी का टीजर
सामने आया है जिसके मुताबिक जिओ यूजर्स चुनिंदा प्लान पर एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्स्क्रिपशन ले सकते है।
जिओ के ग्राहक इस तरह से बड़े पैमाने पर और ज्यादा कांटेक्ट एक्सेस कर पाएंगे जिसमे Disney+ शोज, मूवीज, किड्स कांटेक्ट, लाइव स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।
इससे पहले भी Jio ने Hotstar के साथ काम किया है। जिसमे नेटवर्क ने अपने कस्टमर्स को Hotstar प्रीमियम का सब्स्क्रिपशन फ्री में दिया था।
Jio इस डील में Hotstar को जिओप्ले पर ले आएगा जिससे यूजर्स बड़ी मात्रा में और ज्यादा कांटेक्ट एक्सेस कर सकेंगे।
Jio ने ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जानकारी
Jio कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इस फ्री में मिल रहे Disney+ Hotstar VIP के ऑफर के लिए अपने प्रस्ताव को टीज करना भी शुरू कर दिया है।
कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गए टीजर में यह बात साफ कही है कि Jio यूजर्स को एक साल के लिए फ्री में Disney+ Hotstar VIP का सब्स्क्रिपशन मिलेगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि सब्स्क्रिपशन कब से शुरू होगा।
हालांकि कंपनी ने टीजर में इसके लिए कमिंग सून लिखा गया है।
जल्द मालूम होगी सब्स्क्रिपशन की डेट
बहरहाल कंपनी ने अभी डेट की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही कंपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर डेट और सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी देगी
हालांकि Jio ने पहले भी अपने यूजर्स को hotstar का फ्री सब्स्क्रिपशन दिया था
लेकिन इस बार यह ऑफर खास इसलिए है क्योंकि इस बार कंपनी Disney+ Hotstar VIP के सब्स्क्रिपशन का ऑफर फ्री में एक साल के लिए दे रही है।
इन सब के अलावा अगर कोई यूजर अलग से Disney+ Hotstar VIP का सब्स्क्रिपशन लेना चाहेगा तो उसे Rs 399 का भुगतान करना पड़ेगा।
