best photo editor app 2020 in hindi
नमस्ते मित्रों स्वागत है आपका मेरी नई ब्लॉग पोस्ट में
दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं best photo editor app 2020 के बारे में
चलिए आइए जानते हैं 2020 की best photo editor app के बारे में in hindi
यह पोस्ट best editor app 2020 in hindi के बारे में लिखा गया है
आज का जो युग चल रहा है वह टेक्नोलॉजी युग है आज की एज में लगभग सबके पास स्मार्टफोंस है
हम और आप में से लगभग सभी लोग इस स्मार्टफोंस यूज करते हैं
पुराने जमाने में फोन का यूज केवल इसलिए किया जाता था कि हम केवल किसी से बात कर सके
लेकिन आजकल के युग में हम सभी सोशल मीडिया से जुड़े रहना चाहते हैं
इंटरनेट पर तमाम सोशल मीडिया साइट्स हैं जैसे Facebook Instagram Twitter आदि
जाहिर सी बात है कि हम सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं
सोशल मीडिया से हम ना केवल अपने आसपास के क्षेत्र बल्कि अपने पूरे देश के साथ कनेक्टेड रहते हैं
ऐसे में सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करने वाले लोग फोटोज अपलोड के मामले में पीछे नहीं रहना चाहते
आजकल तो हर किसी को फोटो अपलोड का शौक रहता है
ऐसे में आपको चाहिए कि आप एक बढ़िया सी फोटो सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करें
अगर आप की भी फोटो कैमरे से अच्छी नहीं आती
आप भी अपनी फोटो को अच्छा बना कर एडिट करके पोस्ट करना चाहते हैं
तो आपको 'photo editor pro' app का इस्तेमाल करना चाहिए
इसको डाउनलोड कैसे करें ?
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना होगा
सर्च बटन पर क्लिक करके आपको उसमें 'Photo Editor Pro' लिखना होगा
उसके बाद आपको सबसे पहले Photo Editor Pro app दिखेगा
सिंपली आपको इसे इंस्टॉल कर लेना होगा
इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी फोटो को इस Photo Editor Pro app की सहायता से एडिट कर सकते हैं
फोटो एडिट कैसे करें ?
अपनी फोटो को एडिट करने के लिए
1.आपको सबसे पहले यह app खोलना होगा
2.इस ऐप को खोलने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको photo पर क्लिक करना है
3.क्लिक करने के बाद आपको जो भी फोटो edit करनी है उसे सेलेक्ट करें
4.इसके बाद आप अपनी मर्जी से फोटो edit कर सकते हैं
इस सिंपल से प्रोसीजर से आप अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं
यह थी best photo editor app 2020 जिसकी हेल्प से आप फोटोज को आसानी से edit कर सकते हैं

