Youtube se video kaise download kare in hindi 2020-यूट्युब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Youtube Video Kaise Download Kare?-यूट्युब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें 2020

हेलो दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है मेरी नई पोस्ट में आज की पोस्ट बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है दोस्तों तो पूरी पोस्ट जरूर पढ़िएगा 
आज की पोस्ट में हम जानने वाले हैं  कि कैसे youtube se video download kaise kare in hindi 2020
दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि youtube se video kaise download kare gallery mein तो आपको मैं बताने जा रहा हूं बहुत ही सिंपल सी ट्रिक इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें

Youtube आज के जमाने का बहुत ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप है दुनिया भर में 
यूट्युब के 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं 

आज लगभग सभी प्रकार की वीडियोज यूट्युब पर मौजूद हैं हमें जिस भी चीज की जानकारी चाहिये होती हैं हम उस टॉपिक से रिलेटेड वीडियोज सर्च करते हैं और देख लेते हैं .
हम में से कुछ लोग म्यूजिक वाली वीडियोज देखते हैं तो कुछ लोग टेक्नॉलॉजी से रिलेटेड वीडियोज देखते हैं कभी कभी हमें इनमे से कुछ वीडियोज पसंद आ जाते हैं 
और हम उन वीडियोज को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन हमारे सामने समस्या यह आती हैं की यूट्युब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें 
तो अगर आप भी यूट्युब से वीडियो डाउनलोड करने की ट्रिक की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योकि अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही आसान सी ट्रिक के बारे में नीचे बताया गया है

Y2mate से यूट्युब वीडियो कैसे डाउनलोड करें

वैसे तो कई तरीको से यूट्युब की वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं लेकिन y2mate से आप बहुत ही आसानी से वीडियो डाउनलोड कर लेंगे 
दोस्तों y2mate से यूट्युब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे  बताए जा रहे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना हैं -
  1. सबसे पहले आपको अपनी पसंदीदा वीडियो को youtube में खोल लेना हैं 
  2. उसके बाद आपको नीचे दिख रहे share बटन पर क्लिक करना हैं 
    Youtube video download in hindi

  3. अब copy link पर क्लिक कीजिए
  4. गूगल पर y2mate सर्च करके उसकी वेबसाइट खोल लीजिए
    Youtube se video download 2020
  5. अब कॉपी किए हुए लिंक को paste कर दीजिए 
    Youtube se video ko download kaise kare
  6. अब आपको अपनी पसंदीदा फॉर्मेट सेलेक्ट कर download पर क्लिक करना हैं 
आपकी वीडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी तो ये था पहला तरीक यूट्युब से वीडियो डाउनलोड करने का .
इस वेबसाइट की एक खास बात यह भी हैं की आप वीडियो को ऑडियो में चेंज कर सकते हैं मतलब आप अपनी वीडियो का ऑडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं .

ये भी पढ़ें



Youtube की वीडियो डाउनलोड करें ss जोड़कर

दोस्तों अब हम आपको एक और इंट्रेस्टिंग ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से भी आप वीडियोज ईजिली डाउनलोड कर सकते हैं 
नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें 
  1. आपको अपनी मनपसँद वीडियो को youtube में खोल लेना हैं 
  2. शेयर बटन पर क्लिक करें और लिंक कॉपी करें 
  3. अब इस लिंक को chrome में paste कर दे 
  4. अब आपकी वीडियो youtube की वेबसाइट पर खुलेगी, लिंक पर क्लिक करें 
  5. अब लिंक में   m.  की जगह ss  टाइप करके सर्च  दबा दे
  6. अब आप अपनी वीडियो के फार्मेट को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर लें
तो ये थे कुछ इजी स्टेप्स जिनकी मदद से आप कोई भी youtube की वीडियो को डाउनलोड कर लेंगे 
तो ये थी कुछ ट्रिक्स आपके लिए जिससे की आप अपनी मनचाही वीडियो डाउनलोड करके गैलरी में देख पाएंगे 

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की youtube se video download kaise kare के बारे में 
धन्यवाद आप  ने इस वेबसाइट पर विजिट किया हम ऐसे ही और tricks and tips hindi में लेकर आते रहेंगे