5 Best Alternative games of Pubg In Hindi

5 Best Alternative games of Pubg In Hindi 

 नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका एक बार फिर से हमारी एक और नयी पोस्ट में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 5 Best Alternative games of Pubg In Hindi के बारे में 

पको तो पता ही होगा की पिछ्ले महीने ही सीमा विवाद के चलते इंडियन गवर्नमेंट ने भारत में tik tok समेत कुल 57 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी 

और अब भारत सरकार किन्हीं सुरक्षा कारणों से लगभग 250 से अधिक चीनी ऐप्स को बैन करने वाली हैं 
दोस्तों आपको बता दें की इन ऐप्स में इंडिया में मोस्ट पॉपुलर  गेम Pubg भी शामील हैं 

क्या आप भी एक Pubg गेमर हैं क्या आपको भी Pubg खेलना पसंद हैं मगर Pubg बैन होने के बाद कौन सा गेम  खेलें यह  सोच रहे हैं 
best alternative games of pubg in hindi five best games


तो आज की पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की
5 Best Alternative games of Pubg In Hindi
         


What is Pubg - Pubg क्या है

आज ऐसा कौन गेमर हैं जिसने
अगर बात करें की Pubg क्या हैं तो 
Pubg एक Multiplayer ऐक्सन बेस्ड shooting game हैं जिसमें एक साथ बहुत से प्लेयर्स एक ही जगह पर एक दूसरे के साथ यह shooting game खेल सकते हैं 


जिसकी वजह से इसे Android और iOS के लिए भी लांच करना पड़ा और यही से यह और ज्यादा पॉपुलर हो गया 


Why Pubg ban in india - Pubg भारत में बैन क्यों

दोस्तों आप तो चीन सीमा विवाद से परीचीत ही होंगे की कैसे चीन ने हमारे भारतीय सैनिकों पर हमला किया 
जिसकी वजह से दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं और भारत सरकार ने 57 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया और अब इस माह लगभग 250 से अधिक चीनी ऐप्स पर बैन लगाने के लिए तैयरीया कर रही हैं 
कुछ जानकारों के मुताबिक इन चीनी ऐप्स में Pubg भी शामील है
क्योंकि Pubg का मुख्य अड्डा चीन ही हैं इसलिए अब इस पर बैन लगाने को भारत तत्पर है

लेकिन घबराने की कोई बात नहीं आप चाहे तो pubg की जगह Pubg के आल्टर्नेटिव गेम्स भी खेल सकते हैं 
इसके विषय में नीचे बताया गया है

Best Alternative games of Pubg in hindi - Pubg के बेस्ट आल्टर्नेटिव गेम्स

आजकल तो Pubg के कई आल्टर्नेटिव ऑप्शन मौजूद हैं जैसे - Call Of Duty, Free Fire आदि गेम्स भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं 
तो हम ऐसे ही Pubg के 5 बेस्ट आल्टर्नेटिव गेम्स के बारे में 

1.Free Fire - फ्री फायर

Free Fire गेम भी बहुत ज्यादा पॉपुलर गेम्स में से एक हैं और इसके प्लेयर्स की संख्या भी काम नहीं हैं 
यह भी pubg की तरह ही एक online गेम हैं और multiplayer मोड में खेला जा सकता हैं 
यह 10 minute का एक survival गेम हैं जिसमें 50 प्लेयर्स एक साथ खेलना होता है
इस गेम में solo और team दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं और इसके अलावा 4v4 का भी 
ऑप्शन इसमें मिल जाता है

2.Swag shooter - स्वैग शूटर

Swag shooter भी फ्री फायर की तरह ही एक ऑनलाइन शूटिंग गेम हैं और इसमें भी आपको multiplayer मोड मिल जाता हैं और यह भी एक one person survival गेम है
इस PvP ऑनलाइन गेम में आपको एक बहुत ही शानदार first person लुक मोड मिल जाता है और इसमें बहुत सी मॉडर्न वेपन भी मिल जाते हैं आपको अंत तक survive करने के लिए 3 chances मिलते हैं 
यह गेम भी Pubg का एक बेस्ट आल्टर्नेटिव है

3.Hopeless land - हौप्लेस लैण्ड

Hopeless land एक रियल टाईम फ्री ऑनलाइन shooting game हैं आपको इसमें बहुत ही अलग अलग variety के प्लेग्राउंड मिल जाते हैं 
इस गेम में एक समय में 121 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं इसके अलावा इसमें वाईस कम्यूनिकेशन की सुविधा भी दी गयी है
यह भी एक बेस्ट ऑनलाइन शूटिंग आल्टर्नेटिव गेम है

4.Code of war - कोड ऑफ वार


Code of war गेम एक्सट्रीम डेवेलपर्स द्वारा डिजाईन किया हुआ एक बहुत ही बढ़िया शूटिंग गेम है
इस गेम में आपको solo और team दोनों ही मोड मिलेंगे और साथ ही इसमें आपको commando battle मोड भी मिलेगा 
इसमें 30 टाइप्स की गन्स भी आपको मिलेंगी और daily missions भी मिलते हैं 

इसके साथ साथ अगर आप कोई tournament जॉइन करते हैं तो इसके बदले आपको ढेर सारए प्राइज भी मिलते हैं 

5.Strike zone 3D - स्ट्राइक जोन 3D


Strike zone 3D गेम भी एक्सट्रीम डेवेलपर्स के द्वारा ही डिजाईन किया हुआ ऑनलाइन शूटिंग गेम है जिसमें मिलते हैं अमेजिंग 3d ग्राफिक्स मिलते हैं 
इसमें अलग अलग variety की कई सारी गन्स भी मिलती हैं और आप अपने soldier को टाइम टू टाइम अपग्रेड भी कर सकते हैं 
इसमें Pvp ऐक्सन के साथ बहुत से बेटल फील्ड भी मिल जाएंगे 

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट  5 Best Alternative games of Pubg In Hindi
हम उम्मीद करते हैं की आज की पोस्ट आप सबको अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स को share जरूर कीजिए

जय हिंद