How to enable dark mode in Google docs in hindi

How to enable dark mode in Google docs in hindi - गूगल डॉक्स में डार्क मोड कैसे एनेबल करें


हेलो दोस्तों हम आपका एक बार फिर से स्वागत करते हैं एक और नयी पोस्ट में दोस्तों आज की पोस्ट How to enable dark mode in Google docs in hindi के ऊपर हैं 
आज हम आपको इसी फीचर के बारे में 
बताएंगे की गूगल डॉक्स में डार्क मोड कैसे एनेबल करें और Google docs dark mode feature के फायदे क्या क्या हैं 
तो आज की पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें 

             
Google docs ( गूगल डॉक्स ) का नाम तो सभी कंप्यूटर यूजर्स ने सुना ही होगा क्योंकि हर कंप्यूटर यूजर को MS Office के अलावा एक और विकल्प की तलाश होती है .
अगर आपने यह नाम नहीं सुना तो हम आपको यह भी बता देते हैं की गूगल डॉक्स क्या है 

How to enable dark mode in google step by step full guide
Google docs dark mode in hindi

Google docs क्या है


Google docs एक इंटरनेट आधारित फ्री वर्ड प्रोसेसर ऐप्लीकेशन है जो गूगल इंक द्वारा प्रदत्त हैं इसमें आप डॉक्युमेंट्स को संपादित कर सकते हैं
 इसमें डॉक्युमेंट्स को एडिट करने के सभी टूल्स मौजूद हैं
 
इसे प्ले स्टोर और Chrome OS से भी डाउनलोड किया जा सकता हैं और स्मार्टफोन पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
मुख्य रूप से इसका उपयोग एक वेब डॉक्युमेंट मेकर ऐप के तौर पर किया जाता हैं और डॉक्युमेंट्स को बनाया जाता है
अब आपको बता देते हैं गूगल डॉक्स डार्क  मोड फीचर के बारे में 

Google docs dark mode feature क्या है


अगर आपको भी डार्क मोड के साथ काम करने में मजा आता हैं और आप अपने काम में Google docs, Google slides और Google sheets का यूज करते हैं तो आप अब गूगल डॉक्युमेंट में डार्क मोड का इस्तेमाल भी करते हैं
डार्क मोड फीचर एक ऐसा फीचर हैं जिसमें white स्क्रीन को black बेकग्राउंड में बदल दिया जाता हैं
 
गूगल ने यह फीचर रिसेन्टलि ऐड किया हैं और अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है

Google docs dark mode feature कैसे एनेबल करें


आपको बता दें की गूगल डॉक्स का डार्क मोड फीचर अभी कुछ ही समय पहले रोल आउट हुआ हैं तो यह अभी Android पर उपलब्ध नहीं होगा
लेकिन जल्द ही यह Android प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध हो जाएगा 
इस फीचर को हमने Google pixel 2 पर ट्राई किया हैं और यह इस पर कंप्लीटलि वर्क कर रहा है

गूगल डॉक्स में डार्क मोड फीचर एनेबल करने के लिए आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

  • आपको सबसे पहले Google docs ओपेन कर लेना है
  • अब आपको hamburger आईकन पर टैप करना है
  • अब >settings में जाना हैं और और >choose theme को क्लिक करना है
  • यहा पर आपको >dark mode को सेलेक्ट कर लेना है
  • बस आपका गूगल डॉक्स में डार्क मोड एनेबल हो गया 

अब बात कर लेते हैं इसके गूगल डॉक्स के डार्क मोड फीचर के फायदे के बारे में 

Google docs dark mode feature के फायदे 


गूगल डॉक्स डार्क मोड फीचर के बहुत से फायदे हैं हमने इस पर नीचे विस्तार से चर्चा की हैं 

1.Battery की बचत 

गूगल डॉक्स का डार्क मोड फीचर आपके डिवाइस की Battery की काफी बचत करता है क्योंकि डार्क मोड में डिवाइस काम बेटरी पावर का इस्तेमाल करता हैं 
इसलिए यह एक Battery saver की तरह काम करता है

2.Comfortable आपकी आंखों के लिए 


यह आपकी आंखों की रोशनी को काम होने से भी बचाएगा और आपकी आंखों को स्क्रीन की लाइट से सेफ रखेगा और आपको आंखों से जुड़ी समस्याओं से भी बचाने में मदद करेगा 

3.काम करने में नहीं होगी परेशानी 


अगर आपको देर रात तक कोई काम करना हो तो भी आप इस डार्क मोड फीचर की हेल्प लें सकते हैं और आपको काम करते वक्त कोई इर्रिटेशन भी नहीं होगी 

ये थे इसके कुछ उपयोगी फायदे जिसे आपको बताया गया 

आज आपको क्या जानकारी मिली


आज हमने आपको यह बताया की How to enable dark mode in Google docs in hindi के बारे में और Google docs dark mode feature के फायदे भी बताए गए हैं 

हम पूरी उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट गूगल डॉक्स में डार्क मोड कैसे एनेबल करें पसंद आया होगा 
अगर वाकई पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को share जरूर करें ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठाएं
जय हिंद