What is keyboard in hindi - कीबोर्ड क्या है हिन्दी में
आज हम जानने वाले है की What is keyboard in hindi - कीबोर्ड क्या है और कीबोर्ड कैसे काम करता है
आपने पिछलि पोस्ट में CPU के बारे में जाना था अब आज हम आपको बताने वाले है की What is keyboard in hindi - कीबोर्ड क्या है, Parts of keyboard - कीबोर्ड के कितने भाग है और कैसे काम करता है
What is keyboard in hindi - कीबोर्ड क्या है ?
कीबोर्ड (keyboard) एक इनपुट डिवाइस है जिसके जरिए हम सूचनाओं और निर्देशों को टाइपिंग करके कंप्यूटर तक पहुंचाते है
हमें जिन सूचनाओं को कंप्यूटर तक पहुचाना होता है उन्हें हम टाइप करते या लिखते है और कंप्यूटर को भेजते है
कीबोर्ड (keyboard) , अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों , अंकगणितीय नंबरो और चिन्हो से मिलकर बना एक डिवाइस है इसे कंप्यूटर से कनेक्ट करके सूचनाओं को भेजा जाता है
Parts of keyboard - कीबोर्ड के भाग
जैसा की हमने ऊपर बताया है की कीबोर्ड पर अक्षर , नंबर्स और कुछ विशेष चिन्ह छपे होते है इन्ही चिन्हो के आधार पर इसे कुछ भागों में बांटा गया है
कीबोर्ड में मुख्यतः 5 भाग होते है -
1.Typing keys (टाइपिंग कीज)
2.Control keys (कंट्रोल कीज)
3.Function keys (फंक्शन कीज)
4.Navigation keys (नेविगेशन कीज)
5.Numeric keypad (न्यूमेरिक कीपैड)
1.Typing keys (टाइपिंग कीज)
टाइपिंग कीज कीबोर्ड के मध्य भाग में स्थित होते है इन कीज की मदद से हम अंग्रेजी के अक्षरों सहित नंबर्स और चिन्हो को टाइप कर सकते है
इसमें A से लेकर Z तक अक्षर , 0 से लेकर 9 तक के नंबर्स तथा कुछ विशिष्ट चिन्ह उपस्थित होते है .
2.Control keys (कंट्रोल कीज)
कंट्रोल कीज का उपयोग मुख्य रूप से विशेष परिस्थिति में किया जाता है
इसके अन्तर्गत Ctrl (कंट्रोल की) , Alt की , विंडों की आदि आते है
इसमें एक मुख्य की Esc key भी आती है जिसका उपयोग तुरंत दिए गए सूचनाओं को खत्म करने के लिए किया जाता है
3.Function keys (फंक्शन कीज)
फंक्शन कीज कीबोर्ड के ऊपरी भाग में स्थित होते है ये कीज F1 से लेकर F12 तक होते है और एक श्रेणी में होते है
यह कीज अलग अलग जगह पर भिन्न भिन्न कार्य करती है आईये फंक्शन कीज के बारे में विस्तार से जानते है
फंक्शन कीज के उपयोग
F1 की का उपयोग - F1 की का प्रयोग हम किसी प्रोग्राम में help and support ओपन करने के लिए करते है
किसी प्रोग्राम को खोलने के बाद F1 दबाने पर उसके विषय में help and support खुल जाएगा
F2 की का उपयोग - F2 की के उपयोग से हम किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदल सकते है
जैसे किसी फाइल को खोलने के बाद अगर F2 दबाया जाय तो उसका नाम चेंज करने वाला ऑप्शन खुल जाएगा
F3 की का उपयोग - इस की के हेल्प से हम my computer में सर्च विंडों ओपन कर सकते है
My computer में जाने पर F3 दबाने पर सर्च विंडों खुल जाता है
F4 की का उपयोग - F4 की के मदद से हम इंटरनेट एक्सप्लोरर में एक नया टैब खोल सकते है
F5 की का उपयोग - F5 की को डेस्कटॉप पर दबाने से कंप्यूटर रीफ्रेश हो जाता है
F6 और F7 कीज का उपयोग - F6 और F7 कीज का प्रयोग MS word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) में किया जाता है
F8 की का उपयोग - इस की का उपयोग कंप्यूटर में विंडों लोड करते समय किया जाता है
F9 की का उपयोग - इसका उपयोग भी MS word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) में किया जाता है
F10 की का उपयोग - F10 key को किसी प्रोग्राम में मेनू बार सक्रिय करने के लिए किया जाता है
F11 की का उपयोग - F11 को इंटरनेट एक्सप्लोरर को फुल स्क्रीन में देखने के लिए किया जाता है
F12 की का उपयोग - F12 की का उपयोग भी MS word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) में किया जाता है
4.Navigation keys (नेविगेशन कीज)
नेविगेशन कीज कीबोर्ड में दाएं भाग में न्यूमेरिक कीपैड से पहले स्थित होता है इसमें Arrow keys (ऐरौ कीज) , Page up - Page down, Home - End, Insert - Delete कीज आते है
अगर हम कर्सर को बिना माउस के कहीं ले जाना चाहते है तो Arrow keys (ऐरौ कीज) का उपयोग करते है
5.Numeric keypad (न्यूमेरिक कीपैड)
न्यूमेरिक कीपैड कीबोर्ड के दाएं भाग में होता है यह केल्क्युलेटर के जैसा होता है जिसमें 0 से 9 तक के अंक जोड़(+), घटा (-), गुणा (×) और भाग (÷) के साथ कुछ चिन्ह मौजूद होते है
इनके उपयोग से हम अंकगणितीय अंकों का प्रयोग भी अपनी सूचनाओं में कर सकते है
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आज की पोस्ट पसंद आयी हो जिसमें What is keyboard in hindi - कीबोर्ड क्या है और कीबोर्ड कैसे काम करता है तथा Parts of Keyboard - कीबोर्ड के भाग के बारे में बताया गया हैं
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने friends को social media पर जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस जानकारी का लाभ उठाएं
